Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश से जहां एक तरफ तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर शहर के अलग अलग हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक जाम से लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम रहे है।
कई जगह हुआ जलभराव
ट्रैफिक जाम के अलावा शहर के ग्रीन फील्ड अंडरपास, ओल्ड अंडरपास, पर्वतीय कॉलोनी, 60 फुट रोड़, भारत कॉलोनी, ग्रेटर फरीदाबाद के कई इलाकों में जलभराव होने से आमजन और दुकानदारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ड्रैनेज ब्लॉक, नही हुई सफाई
शहर में बरसाती पानी के जमा होने का सबसे बड़ा कारण शहर की ज्यादातर ड्रेनेज लाइनें पूरी तरह से ब्लॉक होना है, यह स्थिति तब है जब मानसून सीजन वापसी कर रहा है। शनिवार को शहर में सभी प्रमुख आवागमन वाली सड़कों के अलावा सेक्टर से लेकर, एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और बड़खल समेत सभी इलाके पानी में डूबे नजर आए।
अलर्ट जारी होने के बाद भी पानी निकासी के प्रबंध न होना
सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि मौसम विभाग द्वारा एक दिन पहले ही बरसात का अलर्ट जारी होने के बाद भी नगर निगम अधिकारियों ने बरसात के पानी की निकासी के उचित प्रबंध नही किए। जिसकी वजह से शनिवार की सुबह से ही वाहन चालक जाम में फंसे नजर आए। लगातार हो रही बरसात से पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया। वहीं शहर के कई हिस्सों में सीवर ओवरफ्लो होने के कारण भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।