New Delhi/Alive News: चेन्नई और अन्य शहरों में गुरुवार को हुई बारिश ने शहरवासियों के लिए एक बार फिर से मुसीबत पैदा कर दी है। यहां पर सड़कों पर पानी भर गया, जिसके चलते यातायात भी बाधित हो गया। तमिलनाडु के आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने बताया कि पानी में बिजली का करंट उतरने से तीन लोगों की मौत भी हो गई। बारिश के चलते चेन्नई के अलावा कांचीपुरम, तिरुवल्लूर व चेंगलपट्टू में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहां पर लोग घरों में ही रहें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। इसके अलावा लोगों के लिए राहत केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। बारिश के कारण शहर की ज्यादातर सड़कें जलमग्न नजर आईं।
प्रशासन की ओर से अलग-अलग जगहों पर पानी निकालने के लिए 145 पंप लगाए गए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चेन्नई में गुरुवार को 198 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं नुंगमबक्कम में 159.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि तमिलनाडु के अलग-अलग जिलों में अगले 48 घंटों में गरज के साथ ही साथ बारिश की भी संभावना है।