December 24, 2024

बालाजी होटल पर पड़ा छापा, आपत्तिजनक स्थिति में मिले कई युवक-युवतियां

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद पुलिस ने देर रात फिर होटल में छापेमारी की और होटल से बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को हिरासत में लिया। इस बार पुलिस ने फरीदाबाद के नीलम बाटा रोड स्थित श्री बालाजी होटल में रेड डाली है। होटल में छापे के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में युवक-युवतियों को पकड़ा। गौरतलब रहे कि इससे पहले भी पुलिस ने इसी रोड पर स्थित द अर्बन होटल ऐंड रेस्तरां में छापेमारी की थी और वहां से भी करीब 44 लोगों को गिरफ्तार किया था।

फरीदाबाद कोतवाली पुलिस ने देर रात को बालाजी होटल में छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। इससे पहले बुधवार को कोतवाली पुलिस ने नीला बाटा रोड स्थित द अर्बन होटल ऐंड रेस्तरां में छापा मारा था। द अर्बन होटल ऐंड रेस्तरां में छापेमारी के दौरान कुछ लोग युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले थे, जिन्होंने खुद को पुलिस से बचाने के लिए कमरों में बंद कर लिया था। बाद में दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और होटल में मौजूद सभी युवक युवतियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।