Faridabad/Alive News: शिक्षा, सांस्कृतिक, खेल व समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन की ओर से हिसार जिले के 51 प्राचार्यों को बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। राह ग्रुप के वाईस चेयरमैन रामनिवास वर्मा के अनुसार मई के दूसरे सप्ताह में होने वाले इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक व राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ करेंगे।
मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक जोगीराम सिहाग एवं हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत राम, हरियाणा प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुण्डू, सर्व प्राइवेट स्कूल संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र सेठी, विदेश रोजगार ब्यूरो के पूर्व कार्यकारी निदेशक डीसी भाट्टी, हरियाणा ओलम्पिक संघ के पूर्व महासचिव बिजेन्द्र लोहान सहित कई नामी हस्तियां मौजूद रहेगी।
प्रिंसिपल का चयन उनके विगत तीन वर्षों में शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में विशेष योगदान के आधार पर किया जाएगा। इसमें बोर्ड की कक्षाओं के परिणाम से लेकर जमीनी स्तर की परिस्थितियों के अलग-अलग अंक मापदंड तय किए गए हैं। ये अवार्ड सरकारी, प्राइवेट, एवं पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल को दिए जाएंगे। राह क्लबों के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय श्योराण के अनुसार इन अवार्ड में से 20 फीसदी अवार्ड उन स्कूलों को प्रदान किए जाएंगे।
जिनके विद्यार्थी राह ग्रुप फाउंडेशन की बहुप्रतिष्ठित प्रतियोगिता ‘हरियाणा को जानो’ में प्रदेश स्तर पर सराहनीय प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उनके अनुसार इन परीक्षाओं का स्तर बेहद कठिन होता है और इनमें किसी स्कूल विशेष के विद्यार्थियों द्वारा 60 फीसदी से अधिक स्कोर करना ही बड़ी बात मानी जाती है। ध्यान हो कि विगत वर्ष में इन अवार्डों के लिए प्रदेश भर से 5116 से अधिक आवेदन आए थे।