January 8, 2025

पंजाब के किसान 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे, हरियाणा सरकार अलर्ट

शंभू और खनौरी बॉर्डर से पंजाब के किसान 6 दिसंबर को पैदल दिल्ली कूच करेंगे।

Delhi/Alive News: शंभू और खनौरी बॉर्डर से पंजाब के किसान 6 दिसंबर को पैदल दिल्ली कूच करेंगे। इसको लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है। हरियाणा पुलिस के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक किसानों को तभी हरियाणा में एंट्री दी जाएगी, जब वे दिल्ली कूच की परमिशन दिखाएंगे। उन्हें बताना होना कि वे दिल्ली में कहां धरना देंगे।

किसानों को यह भी लिखित में देना होगा कि वे रात्रि पड़ाव के दौरान पक्का धरना नहीं लगाएंगे। इन सब बिंदुओं पर किसानों से चर्चा करने के लिए हरियाणा पुलिस और किसानों के बीच अंबाला में मींटिंग हुई। मीटिंग का न्योता अंबाला SP की तरफ से भेजा गया था। मीटिंग के बाद किसान नेता सरवन ने बताया की हमारी पुलिस के साथ सुखद पूर्ण माहौल में मीटिंग हुई है।

उन्होंने मीटिंग में बताया कि किसान दिल्ली की ओर जत्थों में शांतिपूर्वक जाएंगे। कहीं पर भी रोड ब्लॉकेज नहीं होगा। रात भी जहां बिताएंगे, वहां भी रोड ब्लॉक नहीं होगा। उन्होंने यह भी बताया, पानीपत में प्रधानमंत्री का प्रोग्राम है, लेकिन हम वहां नहीं जाएंगे। हम सिर्फ दिल्ली की ओर ही बढ़ेंगे।