January 23, 2025

प्रॉपर्टी विवाद मामला : राजीव की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार, तीन फरार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने प्रॉपर्टी विवाद मामले में राजीव की हत्या मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच अभी जारी है। जिसमें तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पूरण उर्फ वरुण, नीतीश, विक्रम तथा सुभाष का नाम शामिल है। आरोपी पूरण फरीदाबाद की किसान मजदूर कॉलोनी, आरोपी विक्रम रामबीर झुग्गी तथा आरोपी सुभाष व नीतीश बसेलवा कॉलोनी के रहने वाले हैं। पुलिस को दी अपनी शिकायत में मृतक नरेश के भतीजे गुलशन ने बताया कि वह गड्ढा कॉलोनी मवई गांव का रहने वाला है और उसके चाचा नरेश की आयु 30 वर्ष थी। नरेश का परिवार के ही दूसरे चाचा पूरण के साथ सेक्टर 29 के एक प्लॉट को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था।

सूचना मिलते ही गुलशन मौके पर पहुंचा और जब अपने चाचा को देखा तो उसकी गर्दन पर बाएं तरफ तथा माथे पर चोट के गहरे निशान थे और उसके चाचा की मृत्यु हो चुकी थी। गुलशन अपने चाचा को लेकर अस्पताल गया जहां डॉक्टर ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस थानाखेड़ी पुल में आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर मामले में शामिल चारों आरोपियों को कल सेक्टर 29 से गिरफ्तार कर लिया। मामले में गहनता से जांच के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। जिसमें वारदात में प्रयोग हथियार बरामद किए जाएंगे तथा फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।