Faridabad/Alive News: सीवर ओवरफ्लो की समस्या सेक्टर 37 के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। हालात इस कदर खराब हैं कि लोगों द्वारा सीएम से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। गंदगी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
सेक्टर 37 में पिछले करीब एक महीने से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। जिससे सेक्टर में चारों ओर गंदगी का आलम है। सबसे ज्यादा परेशानी मकान नंबर 149 से 170 के लोगों को हो रही है। लोगों का कहना है कि सीवर ओवरफ्लो के कारण गलियों में गंदा पानी भरा रहता है, गंदगी से लोग आए दिन बीमार हो रहे हैं। लेकिन नगर निगम के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे।
मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं, गंदगी से जीना हुआ मुहाल
सेक्टर 37 के आरडब्ल्यू प्रधान अर्जुन वालिया ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने ईमेल के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से सीवर ओवरफ्लो की समस्या की शिकायत की गई। आरोप है कि सीएम से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि शहर का पॉश एरिया होने के बावजूद सीवर की समस्या से जूझ रहे हैं। गंदगी से जीना मुहाल हो गया है। सेक्टर में लगे कूड़े के ढ़ेर भी सिरदर्द बनते जा रहे हैं, जल्द सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन सड़कों पर उतरेंगे।