January 22, 2025

समाज की समृद्धि में मंगला मुखी किन्नर समाज की अहम भूमिका : सीमा त्रिखा

फरीदाबाद : आमजन के खुशहाल परिवार सहित समाज की समृद्धि हेतू की गयी मंगलकामना में मंगला मुखी किन्नर समाज की अहम भूमिका है यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने मंगलामुखी किन्नर समाज द्वारा सैक्टर-16 स्थित गूर्जर भवन में अखिल भारत हिन्दू किन्नर समाज के वार्षिक सम्मेलन में उपस्थितजन को सम्बोधित करते हुए कहे।

उन्होंने सफल आयोजन के प्रति अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंगलामुखी किन्नर समाज विभिन्न अवसरों पर समाज को जहां एक और जोडऩे का प्रयास करता है साथ ही तीन-त्यौहारो के माध्यम से संस्कृति विरासत को बनाये रखने में अपना यथासंभव योगदान देता है।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गौड, अश्वनी त्रिखा, ठा.अनिल प्रताप सिंह, राजकुमार बोहरा सहित अखिल भारत हिन्दू किन्नर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजन दास महाराज(निक्की बाबा) किन्नर संत, हिन्दू किन्नर संत सभा के संचालक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा लछमन सिंह वर्मा(लच्छू भैया), बबली ठाकुर किन्नर आयोजक समस्त मंगला मुखी किन्नर समाज फरीदाबाद, किन्नर सीमा चौधरी, शान्ति अम्मा, सिमरन चौधरी, नगीना, मनीषा चौहान, मुस्कान, प्रीति सहित किन्नर समाज के पदाधिकारी एवं विभिन्न सामाजिक , धार्मिक संस्थाओ के पदाधिकारी व राजनेताओं उपस्थित थे।

इस दौरान अखिल भारत हिन्दू किन्नर समाज सहित मंगलामुखी समाज के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा समारोह में आये लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। सीमा त्रिखा ने कहा कि मंगलामुखी समाज सदैव अपने सकारात्मक सोच के साथ विभिन्न पारिवारिक, सामाजिक व धार्मिक अवसरों पर विश्व कल्याण की भावना से जनहित के कार्यो में अपना अतुल्रीय सहयोग देता है।

उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश सरकार की अनेकों ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं जिनकी संबंधित जानकारी लेकर मंगलामुखी किन्नर समाज इनका लाभ ले सकता है। समारोह के दौरान भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों से आए मंगला मुखी किन्नर समाज के लोगों का प्रदेश की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।