May 9, 2024

मार्च में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगा प्रधानमंत्री का लाइव कार्यक्रम

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी 13 मार्च 2024 को शाम 04:00 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समाज के अंत्योदय वर्ग के लोगों के साथ विडियों कान्फ्रेंस के जरिये लाइव बातचीत करेंगे।

डीसी विक्रम सिंह सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव कार्यक्रम की जिला फरीदाबाद में तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सम्बंधित विभागों के अधिकारियो को दिशा-निर्देश दे रहे थे।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अंत्योदय योजना के माध्यम से वे सभी परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपए से कम थी। उन परिवारों को पहले चरण में चिन्हित करके स्वयं रोजगार दिया गया था। वहीं अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए शिविरों के जरिए इन जरूरमंद परिवारों की पहचान की गई थी। अब जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से अधिक हो गई है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी उन परिवारों के साथ और अन्य परिवारों की वार्षिक आय बढने के लिए सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए 13 मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे।

जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बैठक में 13 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक की तैयारी करने का निर्देश देते हुए कहा कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभागों में जो भी अन्तोदय परिवार उत्थान योजनाओं और परियोजनाओं से सम्बन्धित जन कल्याणकारी स्कीमों बारे सभी तैयारियां पुख्ता करना सुनिश्चित करें।

बैठक में सीटीएम अंकित कुमार, सीएमओ डाॅक्टर विनय गुप्ता, डॉ राजेश सहित समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सूचना व प्रौद्यौगिकी विभाग, पुलिस विभाग के अलावा संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।