Chandigarh/Alive News: हरियाणा में हर 10 किलाेमीटर के दायरे में एक राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल खाेलने की कवायद में जूटी प्रदेश सरकार ने 25 और राजकीय विघालयाें काे मॉडल संस्कृति विघालय का दर्जा दे दिया है। इसी क्रम में अब प्रत्येक जिले में एक मॉडल संस्कृति स्कूल काे सेंटर आफ एक्सीलेंस इन स्पाेटर्स और एक काे सेंटर आफ एक्सीलेंस इन स्किल्स के रूप में विकसित करने की तैयारी है।
सेंटर आफ एक्सीलेंस इन स्पाेटर्स के लिए खेल विश्वविघालय राई और सेंटर आफ एक्सीलेंस इन स्किल्स के लिए श्री विश्वकर्मा काैशल विशवविघालय पलवल की मदद ली जाएगी। अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ में दाे पालियाें में चले रहे 12 सरकारी स्कूलाें काे एक पाली में चलाने के लिए तेजी से आधारभूत ढांचा तैयारी किया जा रहा है। प्रयाेग सफल रहा ताे अन्य जिलाें में भी दाेहरी पाली वाले स्कूलाें काे अगले शैक्षणिक वर्ष में सिंगल पाली में संचालित किया जाएगा। 50 वरिष्ठ माध्यमिक विघालयाें में संचालित अटल टिंकरिंग लैब की तर्ज पर 615 और स्कूलाें में विज्ञान, प्राैघाेगिकी, इंजीनियरिंग एवं गणित लैब स्थापित की जाएंगी। इनमें विघार्थियाें काे राेबाेटिक्स, 3-डी प्रिटिंग व एआइ जैसी आधुनिक तकनीकाें की शिक्षा दी जाएंगी।
विधार्थियाें में गणितीय साेच काे बढ़ावा देने के लिए 10वीं से 12वीं कक्षा तक के विधार्थियाें के लिए हरियाणा मैथ ओलंपियाड आयाेजित किया जाएगा। सभी निजी और सरकारी स्कूलाें के विधार्थी इस प्रतियाेगिता में भाग ले सकेंगे। विजेता विधार्थियाें काे कैश अवार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा छठी से 12वीं कक्षा के विधार्थियाें काे इसराे, डीआरडीओ तथा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र जैसे तकनीकी संस्थानाें का भ्रमण करवाया जाएगा।