May 4, 2024

JBT शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रदेश के 60 शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी

Haryana/Alive News : JBT शिक्षक भर्ती घोटाले में शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 60 शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की है। मौलिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिला मौलिक शिक्षाधिकारियों को जारी पत्र में कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। 3 सितंबर को सभी शिक्षाधिकारियों को अपने-अपने जिले के शिक्षकों की रिपोर्ट लेने के लिए पंचकूला बुलाया गया है। शिक्षा विभाग के इस आदेश से प्रदेश के 60 शिक्षकों की सांसें अटकी हुई हैं।

हरियाणा में 2008 और 2009 में हुई JBT शिक्षक भर्ती के बाद से ही भर्ती पर सवाल उठने लगे थे। मामला कोर्ट पहुंचा और जांच शुरू हुई। 2008 से कई स्तर पर भर्ती में घोटाले की जांच की गई। अब भर्ती की जांच अंतिम चरण में पहुंच गई है। 2008 और 2009 में कुल 756 शिक्षकों की भर्ती की गई थी। अब तक की जांच में 60 शिक्षकों की भर्ती संदिग्ध मिली है। जांच कमेटी का कहना है कि 60 शिक्षकों को फिजिकल वैरिफिकेशन संदिग्ध है।