December 24, 2024

पंचायत समितियों के वार्डो की वार्डबंदी का किया गया प्रारंभिक प्रकाशन

Palwal/Alive News : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कृष्ण कुमार ने बताया कि जिला परिषद तथा पलवल के सभी 6 ब्लाकों पलवल, होडल, हथीन, हसनपुर, पृथला व बडौली पंचायत समिति तथा जिला परिषद पलवल के वार्डो की वार्डबंदी का पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 4(5) के तहत आज प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला परिषद पलवल के लिए 20 वार्ड निर्धारित किए हैं। पंचायत समिति पलवल के लिए 18 वार्ड, पंचायत समिति पृथला के लिए 18 वार्ड, पंचायत समिति होडल के लिए 30 वार्ड, पंचायत समिति हसनपुर के लिए 21 वार्ड, पंचायत समिति हथीन के लिए 30 वार्ड तथा पंचायत समिति बडौली के लिए 17 वार्ड निर्धारित किए गए हैं।