April 20, 2025

खौफनाक वारदात से दहला प्रयागराज, एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या

Uttar Pradesh/Alive News: यूपी के प्रयागराज से एक खौफनाक खबर सामने आ रही है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की ईंट पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मामला प्रयागराज के खेवराजपुर गांव का है। जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में 5 लोगों की ईंट पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर घर में आग लगा दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे दिया है।

पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है। इस घटना को लेकर एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि, ये घटना बेहद गंभीर प्रकृति की है। इसलिए मौके पर एसटीएफ की टीम भेजी गई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद पता चल पाएगा कि घटना के पीछे का मकसद क्या है।