November 23, 2024

स्नातकोत्तर में एडमिशन के लिए आज फिर खुलेगा पोर्टल, पीजी कोर्स में विद्यार्थी कर सकेंगे फेरबदल

Faridabad/Alive News : हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर में एडमिशन से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर में विद्यार्थियों के एडमिशन के लिए शनिवार को दोबारा से ऑनलाइन पोर्टल खोलने का फैसला लिया है। विद्यार्थी एडमिशन के लिए शनिवार को दोबारा से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। मिली जानकारी के अनुसार अभी कॉलेज में करीब 50 प्रतिशत सीटें खाली है।

वहीं उच्च अधिकारियों के द्वारा शनिवार को दोबारा से ऑनलाइन पोर्टल को खोला जा रहा है। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा अप्लाई करने प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जिन विद्यार्थियों द्वारा एडमिशन के लिए अप्लाई किया जाएगा, उनका दाखिला ओपन काउंसिलिंग के जरिए होगा। ओपन काउंसलिंग में पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर दाखिला दिया जाएगा।