May 6, 2024

आईटीआई में 42 प्रतिशत सीटों पर ही हुए एडमिशन, सोमवार को जारी होगी चौथी कटऑफ

Faridabad/Alive News : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अभी 42 प्रतिशत सीटों पर ही एडमिशन हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार जिले की सात आईटीआई में 1876 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया चल रही है। अभी 786 एडमिशन ही हुए हैं। जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के कई संस्थानों में करीब 58 प्रतिशत सीटें खाली है। जिले में 1090 सीटों पर दाखिला होना बाकी है।

इसके अलावा जिले के महिला आईटीआई में 224 सीटों में से 134 पर एडमिशन हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आईटीआई फतेहपुर बिल्लौच में 308 सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें से अभी सिर्फ 202 सीटें ही भरी हैं। मोहना आईटीआई में मात्र 40 सीटों पर दाखिला होना है। जिसमें से सिर्फ 3 सीटों पर हुआ है। इसके अलावा पाली आईटीआई में 220 सीटों में से 137 सीटें भरी गई है। तिगांव आईटीआई में 44 सीटों पर एडमिशन हो रहे हैं। जिसमें से 19 सीटें खाली पड़ी हुई है। इसके अलावा ऊंचा गांव में महिला आईटीआई में 184 सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। इसमें से 100 सीटें खाली हैं। आंकड़ों के अनुसार जिले की सात आईटीआई संस्थान में 1876 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया चल रही है। सभी 1090 सीटें खाली हैं। वहीं सोमवार को चौथी कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 15 से 17 नवंबर तक एडमिशन होंगे।