December 23, 2024

फरीदाबाद के अस्पतालों में उपलब्ध बैड की जानकारी प्राप्त करने के लिए पोर्टल लॉन्च : डॉ गरिमा मित्तल

-पोर्टल पर सूचना प्रतिदिन अपडेट करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

Faridabad/AliveNews : जिला मजिस्ट्रेट डॉ गरिमा मित्तल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में लगातार बढ़ते हुए कोविड-19 के मामलों और आम जनता को अस्पतालों में उपलब्ध बैड की सही सूचना उपलब्ध करवाने के लिए आदेश जारी किए हैं। इसके लिए https://gmdahrheal.in के नाम से पोर्टल लॉन्च किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट डॉ गरिमा मित्तल ने कहा कि पोर्टल पर प्रतिदिन समय से जिला के विभिन्न अस्पतालों में मौजूद बैड की स्थिति अपडेट करने के लिए अस्पतालों में नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। यह नोडल अधिकारी अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों के बीच तालमेल का काम करेंगे। साथ ही समय से पूरी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

उन्होंने बताया कि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के लिए राहुल कुमार ईटीओ वेस्ट, एआई फैलहा हॉस्पिटल के लिए रोशन लाल आईटीओ वेस्ट, पार्क अस्पताल के लिए चंद्रशेखर आईटीओ वेस्ट, ओआरजी सेंट्रल अस्पताल के लिए राजेश शर्मा ईटीओ ईस्ट, फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल के लिए रमेश कुमार ईटीओ ईस्ट, एशियन अस्पताल के लिए सुग्रीव कुमार ईटीओ ईस्ट, सर्वोदय अस्पताल सेक्टर-8 के लिए देवेंद्र कुमार ईटीओ नॉर्थ, क्यूआरजी हॉस्पिटल मेडिकेयर के लिए नरेंद्र कुमार ईटीओ नॉर्थ और मेट्रो अस्पताल मेडिकेयर के लिए संजय कुमार ईटीओ नॉर्थ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की प्रतिदिन समय से सभी सूचनाएं पोर्टल पर अपडेट की जाए।