January 23, 2025

खोरी गाँव में विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Faridabad/Alive News : उच्चतम न्यायालय द्वारा खोरी गाँव में अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की दिशा में कार्रवाई की गति को तेज कर दिया है। इस प्रक्रिया में पुलिस आज खोरी गाँव पहुँची और अतिक्रमणकारियों के उपद्रवियों से निपटने तथा अतिक्रमण हटाने के दौरान विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया।

बता दें, कि पिछले दिनों खोरी गाँव में अतिक्रमणकारियों द्वारा विधि-व्यवस्था भंग करने की योजना बनाने को लेकर सभा आयोजित की गई थी। जिस पर पुलिस टीम ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल था।

डीसीपी एनआईटी डॉ. अंशु सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस को यह ध्यान है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी तरह से कानून व्यवस्था भंग ना हो। जिनके द्वारा अतिक्रमण किया गया है, वह अतिक्रमण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार एमसीएफ द्वारा तोड़ा जाएगा। जिसके लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा एमसीफ को उचित सुरक्षा मुहैया कराते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी के द्वारा बाधा उत्पन्न ना की जाए अगर ऐसा होता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

फ्लैग मार्च के दौरान 3 पुलिस उपायुक्त समेत 14 सहायक पुलिस आयुक्त एवं 50 निरीक्षक, 100 उप-निरीक्षक के अलावा लगभग 3000 पुलिस बल मौजूद रहे।