January 23, 2025

पुलिस ने एसआरएस स्कूल में बच्चा अपहरण मामले की गुत्थी सुलझायी, पढ़िए खबर में

Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एसआरएस स्कूल में बच्चा अपहरण मामले में क्राइम ब्रांच 30 की टीम ने स्कूल स्टाफ से पूछताछ करने के साथ स्कूल की सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फुटेज के आधार पर मामले में तीन व्यक्तियों पर शक जताया था। लेकिन जांच में पुलिस ने अपहरण की सूचना को गलत बताया है।

यह था पूरा मामला
दरअसल, यक्षित के पिता गौरव उस दिन किसी काम से बाहर गए हुए थे और उन्होंने अपने दोस्त अनुराग को उनके बेटे को स्कूल से लेकर आने के लिए कहा था। लेकिन काम में व्यस्त होने के कारण अनुराग ने अपने साथी यस और रोहित को गौरव के बेटे यक्षित को स्कूल से लेकर आने के लिए भेज दिया और स्कूल प्रबंधक को इसकी जानकारी देना भूल गया।

यस और रोहित स्कूल में गौरव के बेटे को लेने गए और उन्होंने स्कूल में जाकर स्कूल टीचर को यक्षित को लाने के लिए कहा। जिसके बाद स्कूल टीचर ने अक्षित को भेजने से पहले अक्षित के माता-पिता को फोन करके पूछा तो अक्षित के माता-पिता ने मना कर दिया।

जिसके बाद अक्षित के पिता को शक हुआ कि कोई उनके बेटे का अपहरण करने आया था। जिसके पश्चात उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दी और थाने में अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई।