January 22, 2025

बीके चौक पर फायरिंग मामले में मौके पर पहुंची पुलिस, मुकदमा दर्ज कर शुरू की आरोपियों की तलाश

Faridabad/Alive News: रात करीब 11:50 बजे बीके चौक के पर आमलेट की दुकान पर कार सवार चार लड़कों ने दुकानदार से 200 रुपए देकर गोल्ड फ्लैक की डिब्बी मांगी। दुकानदार ने सिगरेट की छोटी डिब्बी दी तो एक लड़के ने गाली-गलौज करते हुए दुकानदार से कहा कि बड़ी डब्बी दो, दुकानदार ने गाली गलौज करने से मना करने पर कार सवार एक अन्य लड़का उतरकर आया और गोली चला दी।

गोली दीवार में जा लगी और चारों आरोपी कार में सवार होकर मौके से फरार गये। पुलिस को सूचना मिलते ही तुरन्त एसीपी बड़खल, एसएचओ एसजीएम नगर, पुलिस चौकी नं. 3 प्रभारी तथा क्राइम ब्रांच 56, ऊंचागांव और 48 घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

दुकानदार मधुर भाटिया की शिकायत पर थाना एसजीम नगर में हत्या के प्रयास की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर पहुंचे थाना प्रबंधक क्राइम ब्रांच आस-पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी। आरोपियों के बारे में अहम सुराग मिले है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।