January 23, 2025

आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिस कर्मियों ने ली शपथ

Faridabad/Alive News : 21 मई को सरकारी कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस दौरान पुलिस आयुक्त कार्यालय में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाते हुए आतंकवाद और समाज सुरक्षा को लेकर पुलिस आयुक्त महोदय और कार्यालय की पुलिस कर्मियों ने मिलकर शपथ ली है।

पुलिस कर्मचारियों ने सहनशीलता और अहिंसा में विश्वास रखकर काम करने की बात कही। मानव जाति के सभी वर्गों शांति, सामाजिक सद्भावना तथा विवेक से काम करने की सूझबूझ और मानव जाति को पानी पहुंचाने विघटनकारी शक्तियों से करने की जरूरत है। उन्होंने कहा फरीदाबाद पुलिस सभी प्रकार के आतंकवादी प्रतिक्रियाओं और घटनाओं का डट कर सामना करेंगे।