December 27, 2024

पुलिस कर्मी ने छात्र को मारा डंडा, नाक टूटी, छात्राओं ने पुलिस के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: एनआईटी-3 स्थित ईएसआई चौराहे पर शनिवार दोपहर चेकिंग के दौरान पुलिस ने डीएवी कॉलेज के एक छात्र को डंडा फेंककर मार दिया। जिसके बाद बाइक सवार बाइक सहित गिर गया और नाक में गंभीर चोट लग गई। जिसके बाद छात्र को बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद सभी छात्र घायल को लेकर ईएसआईसी चौक पहुंचे और पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।

घायल छात्र का नाम वरदान बताया जा रहा है और वह संजय कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है। वरदान डीएवी कॉलेज में बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र हैं। शनिवार दोपहर 12.30 बजे छात्र कॉलेज से बाइक लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान ईएसआईसी चौराहे पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इससे वहां लंबा जाम लग गया था। जाम देखकर उन्होंने अपनी बाइक वापस मोड़ ली और कॉलेज की ओर जाने लगे। तभी कुछ दूरी पर खड़ा एक पुलिस कर्मी उसे रोकने का प्रयास करने लगा। आरोप है कि जब तक वह बाइक अपनी रोकता पुलिस कर्मी हाथ में लिया अपना डंडा उनकी ओर फेंक मारा, जो सीधे उनकी नाक पर आकर लगी।

आस पास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाक से खून निकलता देख पुलिस कर्मी वहां से फरार हो गया। पीछे से आ रहे कॉलेज के अन्य दोस्तों ने उन्हें देखकर तुरंत बीके अस्पताल लेकर गए। दो घंटे की मशक्कत के बाद डॉक्टर ने उनके नाक से निकल रहे खून को रोका और सिटी स्कैन किया जिसमें छात्र की नाक टूटी मिली।

मालमे की जानकारी मिलते ही कॉलेज के कई छात्र ईएसआईसी चौराहे पर पहुंच गए और कुछ छात्र बीके अस्पताल में भर्ती वरदान को भी अपने साथ लेकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस के इस बर्ताव से छात्रों में आक्रोश है। उधर, एनआईटी-3 पुलिस चौकी इंचार्ज सोमपाल का कहना है कि छात्र पुलिस को देखकर भागने लगा और छात्र ने अपने बाइक का पहिया पुलिस कर्मी के पैर पर चढ़ा दिया। ये एक हादसा है।