Faridabad/Alive News : पुलिस ने सोमवार को हो रही बरसात के बीच पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देश पर एवं एनआईटी की पुलिस उपायुक्त अंशु सिंघला के मार्गदर्शन में खोरी गांव में रहने वाले हजारों लोगों के लिए पुलिस ने चाय नाश्ता और भोजन की व्यवस्था कर समाज के सामने एक मानवीय चेहरा प्रस्तुत किया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नगर निगम द्वारा पिछले कुछ दिनों से खोरी कॉलोनी में तोड़फोड़ कर जंगल की जमीन को खाली करवाया जा रहा है। निगम के तोड़फोड़ दस्ते को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात है। रविवार मध्य रात्रि से हो रही बरसात के कारण सोमवार को नगर निगम को तोड़फोड़ स्थगित करनी पडी। लेकिन इसके बावजूद पुलिस बल बरसात में भी लगातार खोरी में तैनात रही और मकान टूट जाने पर बरसात के दौरान वहां रहने वाले लोगों के लिए भोजन की भारी समस्या हो रही थी।
तभी पुलिस आयुक्त द्वारा खोरी निवासियों के लिए भोजन एवं चाय बिस्किट का प्रबंध किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सूरजकुंड के प्रभारी कुलदीप की देखरेख में पुलिस कर्मचारियों ने खोरी में करीब हजार लोगों के लिए चाय, बिस्कुट एवं भोजन तैयार करने का ऑर्डर दिया। दोपहर को खोरी में भोजन की गाड़ी पहुंचने पर पुलिस कर्मचारी जरूरतमंद लोगों को खुद भोजन वितरित करने में जुट गए।
गौरतलब है कि पुलिस आयुक्त ने जहां अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए हैं। वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों से लगातार पेड़ लगाने का अह्वान भी कर रहे हैं। साथ ही उनके दिशा निर्देश पर पुलिस का लगातार मानवीय चेहरा भी नजर आ रहा है। कोविड के दौरान पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के आदेश पर पुलिस की तरफ से भोजन और राशन भी वितरित किया गया था।