December 24, 2024

पुलिस कमिश्नर ने सुरेंद्र कुमार को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

Gurugram/Alive News: कैब में बैठाकर सवारियों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने वाले पुलिस अधिकारी सुरेंद्र कुमार और उनकी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने प्रशंसा पत्र और नगद इनाम देकर हौसला अफजाई की।

मिली जानकारी के अनुसार मेवात नूंह की एक कैब गैंग के सृंगना और उसके सदस्यों को लूटपाट करने के मामले में सुरेंद्र कुमार और उसकी टीम एएसआई राकेश, एएसआई ज्ञानेन्द्र, हैड कांस्टेबल जगजीत, हेड कांस्टेबल रामहेर, सीटी संजय और सीटी नासिर खान ने पकड़कर एक सराहनीय कार्य किया है। पुलिस के अनुसार यह गैंग राजीव चौक से सोहना नूंह और मानेसर के लिए अपनी कैब में सवारियां और उन्हें हथियार दिखाकर लूट लेते थे और उसके बाद उन्हें सुनसान क्षेत्र में छोड़ जाते थे। 

इस गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की थी।