December 20, 2024

पुलिस कमिश्नर ने कुछ इस प्रकार से संक्रमित पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौसला

Faridabad/Alive News: पुलिस कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमित 37 पुलिसकर्मियों से बात कर उनका हौसला अफजाई किया। कोरोना कि दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा हानिकारक है और पुलिसकर्मियों को लोगों की रक्षा- सुरक्षा के लिए हर वक्त एक कदम आगे रहना पड़ता है। इसलिए अपने कर्तव्य को निभाते निभाते कुछ पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मी‌ भी संक्रमित हो गए है।

पुलिस कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करीब 37 पुलिसकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने सभी का हाल चाल जाना। पुलिसकर्मी कोरोना के बावजूद काफी आत्मविश्वास से भरे हुए थे। पुलिस कमिश्नर ने सभी को सलाह दी कि गर्म पानी पिए, काढा ले, प्रोटीन युक्त ताजा भोजन खाएं, विटामिन सी के लिए संतरे, मौसमी, आम इत्यादि का सेवन करें।

पुलिस आयुक्त ने एसीपी अशोक वर्मा को कहा कि कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए और रोज अपनी प्रॉब्लम के बारे में सीपी साहब को अवगत कराएं और डीसीपी डॉ अंशु सिंगला से भी बातचीत करें। डॉ० अंशु सिंगला भी उनको उचित परामर्श देती रहेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि योगा करें मेडिटेशन करें, अपने दोस्तों से फोन पर बात करें परिवार वालों से बात करते रहें ताकि आप का मनोबल बना रहे।

पुलिस आयुक्त ने जो जल्दी ठीक हो रहे हैं उनसे उनके रूटीन के बारे में पूछा और उन पुलिसकर्मियों को भी वैसे ही रूटीन अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जो लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को वैसे तो टाइम मिलता नहीं है।लेकिन इस बीमारी के दौरान इस समय का सदुपयोग करें। सभी अपने अपने स्कूल, कॉलेजों के दोस्तों को फोन करे और उनसे बातें करे और सकारात्मक उर्जा बनाए रखें।

इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि उनको कई बार सांस लेने में परेशानी हो रही है। ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है। इस पर तुरंत पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए एसीपी अशोक वर्मा की ड्यूटी लगाई कि उनको तुरंत डॉक्टर से दिखाया जाए। पुलिस आयुक्त ने महिला पुलिसकर्मी को फर्स्ट क्लास प्रशंसा पत्र एवं 5 हजार रुपए इनाम देने के लिए भी कहा।