November 17, 2024

ट्रैफिक क्विज परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस कमिश्नर

Faridabad/Alive News: पुलिस द्वारा शहर के सभी स्कूलों व कॉलेजों में रोड सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में इंस्पेक्टर माया ने प्रमुख रूप से हिस्सा लेकर ट्रैफिक क्विज को संपन्न करवाया। छात्र- छात्राओं में यातायात नियमों और रोड सैफ्टी क्यूज प्रतियोगिता वर्ष 2023 का दुसरे राउंड में जो आज 13 अक्टूबर को तीनों जोनो (एन.आई.टी, सैन्ट्रल, बल्लबगढ़) में ट्रैफिक क्यूज प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। जिसमें तीनों जोनो से प्रत्येक स्कूलों/कॉलेजों में प्रतियोगिता 10.00 से 11.00 तक ली गई है।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा करीब 6 लाख प्रश्न पत्र स्कूलों में भेजे गए। प्रतियोगिता परीक्षा में करीब 5.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में करीब 1590 स्कूलों प्राइवेट सरकारी स्कूल शामिल थे। प्रत्येक लेवल 3 विद्यार्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा। तीसरे लेवल की प्रतियोगिता के लिए डेट सुनिश्चित कर दी गई है स्थान का चुनाव बच्चों की संख्या पर किया जाएगा। प्रत्येक स्कूल और कॉलेज में थाना व चौकी से एक-एक पुलिसकर्मी की ड्युटी लगाई गई थी। पुलिस आयुक्त के द्वारा मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में चेकिंग की और बच्चों के साथ कोऑर्डिनेशन किया। एसीपी एनआईटी ट्रैफिक विनोद कुमार और डीसीपी ट्रैफिक के द्वारा चेकिंग की गई। इसमे में प्रत्येक थाना प्रभारी और चौकी ईंचार्ज ने प्रतियोगिता में चेकिंग की।

सभी स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों के तीसरे राउंड में ट्रैफिक क्यूज प्रतियोगिता जो 27 अक्टूबर को प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य होंगें। प्रतियोगिता डी.सी.पी. ट्रैफिक अमित यशवर्धन की अध्यक्षता में एसीपी एनआईटी ट्रैफिक विनोद कुमार की देखरेख में समपन्न होगी।

जिला फरीदाबाद को तीन जोनों में बांटा गया है। जिनमें सैन्ट्रल जोन (थाना सराय ख्वाजा, सैक्टर 31, ओल्ड, सैन्ट्रल, भूपानी व खेड़ीपुल ) व एनआईटी जोन (थाना सूरजकूण्ड, एस0जी0एम0 नगर, एनआईटी, कोतवाली, मुजेसर, सारन व सैक्टर 55) तथा बल्लबगढ़ जोन (थाना सदर बल्लबगढ़, शहर बल्लबगढ़, तिगॉव, छायंसा व सैक्टर 7) बनाये गये है। ट्रैफिक क्यूंज में चार लेवल बनाये गये है। पहला लेवल कक्षा तीन से पांचवी तक जिसमें प्रशनों की संख्या 20, दुसरा लेवल में कक्षा छटी से ऑठवी जिसमें प्रश्नों की संख्या 25 और तीसरे लेवल कक्षा नौ से बारवी तथा चैथा लेवल सभी कॉलेज के छात्र के प्रश्नों संख्या 30 रही है। हर स्कूल के हर लेवल में फर्स्ट आने वाले तीन बच्चों की अगली परीक्षा 27 अक्टूबर को होगी ।