December 25, 2024

पुलिस ने नशे के 11 इंजेक्शन के साथ आरोपी धर दबोचा

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ऊंचागांव की टीम ने अवैध नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से नशे के 11 इंजेक्शन बरामद किए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अलीम (24) है जो मेवात का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मोटरसाइकिल सवार आरोपी को अवैध नशे सहित धोज थाना एरिया से काबू किया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मेवात से नशे के इंजेक्शन लाकर फरीदाबाद में बेचने की फिराक में था जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और मामले में शामिल उसके साथी आरोपियों धरपकड़ की जाएगी।