December 24, 2024

दूसरे की जगह पर सीईटी के एग्जाम देने वाले 8 मुन्ना भाइयों को पुलिस ने किया काबू , पढ़िए खबर

Haryana /Alive News: ग्रुप-D भर्ती के लिए हो रहे CET एग्जाम के दूसरे दिन पहली शिफ्ट में लगभग 60 प्रतिशत परीक्षार्थी ही एग्जाम में शामिल हुए। जिसमे 40 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने एग्जाम नहीं दिया। वहीं दूसरे दिन चेकिंग के दौरान दूसरे की जगह एग्जाम देने वाले 8 मुन्ना भाई पकड़े गए।जिसके बाद परीक्षा केंद्रों में 2 गुरुग्राम और हिसार से 6 मुन्ना भाइयों को पुलिस ने काबू किया है।

बता दें कि परीक्षा के पहले दिन शनिवार को 6.88 लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में केवल 4.23 लाख अभियार्थी शामिल हुए और 2.65 लाख परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। कुल मिलाकर पहले दिन परीक्षा में अभियर्थियों की उपस्थिति 62% प्रतिशत रही।

परीक्षा के पहले दिन गड़बड़ी करने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया, ये दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे थे। शनिवार को पहली शिफ्ट में 3 और दूसरी में 12 मुन्ना भाई पकड़े गए। HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी टीम (NTA) ने परीक्षा की पहली शिफ्ट में हिसार में परीक्षा देने आए 2 अभ्यर्थियों को पकड़ा।

दूसरी शिफ्ट में 12 मुन्ना भाई पकड़े
दूसरी शिफ्ट में परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के चेहरे की पहचान करने के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए 12 अभ्यर्थियों को मौके पर पकड़ा गया। इनमें हिसार में 6, अंबाला में 1, फरीदाबाद में 1, गुरुग्राम में 2, सिरसा में 1 और महेंद्रगढ़ में 1 अभ्यर्थी को पकड़ा गया। परीक्षा के लिए 13,75,151 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। सुबह की शिफ्ट में 3.5 लाख अभ्यर्थियों के पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन एग्जाम में करीब 60% स्टूडेंट ही शामिल हुए।

परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लागू
CET परीक्षा को सुगम बनाने के लिए 22 जिलों के सरकारी गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखा गया है। एग्जाम में नकल न हो इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगाई गई है। साथ ही परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए रोडवेज की बसों में फ्री सफर की व्यवस्था की गई है। पहली बार मुन्ना भाइयों की एग्जाम में एंट्री न हो सके तो परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक व फेस ऑथेंटिकेशन की व्यवस्था की गई है। केंद्रों में परीक्षार्थियों की पहचान के बाद ही एंट्री दी गई।

फेस ऑथेंटिकेशन के बाद एंट्री
परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक व फेस ऑथेंटिकेशन जैसी तकनीकों से परीक्षार्थियों की पहचान की जा रही है। शनिवार को दोनों शिफ्टों में एचएसएससी की ओर से इसकी व्यवस्था की गई थी, हालांकि कुछ स्थानों पर बिना इसके ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। इससे पहले सीएम के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों पर जैमर की तैनाती के निर्देश दिए गए थे।