Faridabad/AliveNews : उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव 20, 21 व 22 मई को आयोजित किया जाएगा। सांसद खेल महोत्सव प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स के लिए एमसीएफ के संयुक्त आयुक्त अनिल यादव को नोडल अधिकारी और उद्योगिक संगठन सुरूरपुर के प्रधान जितेन्द्र शाह को सहयोगी लगाया गया है। बैडमिंटन के लिए हुड्डा के एस्टेट ऑफिसर अमित कुमार को नोडल अधिकारी और मानव रचना विश्वविद्यालय के अमित भल्ला को सहयोगी लगाया गया है।
वॉलीबॉल के लिए एसडीएम बडखल पंकज सेतिया को नोडल अधिकारी और एफआईए के प्रधान बीआर भाटिया को सहयोगी लगाया गया है। बास्केटबॉल के लिए एमसीएफ के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार को नोडल अधिकारी व एफआईए के प्रधान बीआर भाटिया को सहयोगी लगाया गया है। सर्किल कबड्डी के लिए एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद को नोडल अधिकारी व एमएसएमई के अध्यक्ष राजीव चावला को सहयोगी लगाया गया है।
खो-खो के लिए ओएसडी फरीदाबाद आयुक्त जितेन्द्र कुमार को नोडल अधिकारी व आईएमटी के प्रधान कृष्ण कौशिक को सहयोगी लगाया गया है। फुटबॉल के लिए फरीदाबाद के एसडीएम परमजीत चहल को नोडल अधिकारी व केएल मेहता दयानंद शैक्षणिक संस्थान के प्रधान आनन्द मेहता को सहयोगी लगाया गया है। रस्साकसी के लिए एमसीएफ के संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल को नोडल अधिकारी और डीएलएफ ओद्योगिक क्षेत्र के प्रधान जेपी मल्होत्रा को सहयोगी लगाया गया है। दिव्यांगों के लिए पैरा बैडमिंटन के लिए डीआरओ बिजेन्द्र राणा को नोडल अधिकारी और मानव रचना विश्वविद्यालय के अमित भल्ला को सहयोगी लगाया गया है।
उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में जो भी टीमें अथवा खिलाड़ी शामिल होना चाहते हैं उनके लिए हडल (Hudul) एप पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को लिए यह एप (Hudle) चार मई से 15 मई तक खुला रहेगा। सांसद खेल महोत्सव में टीमों की इंट्री फीस 500 रूपये और एकल खेल की इंट्री फीस 200 रूपये निर्धारित की गई है।