January 23, 2025

जीवन में वृक्ष लगाने का रखे लक्ष्य : प्रीतपाल

फरीदाबाद : लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का अपने जीवन में लक्ष्य रखना चाहिए जिससे पर्यावरण संतुलित रह सके। यह उद्गार छायसा थाने के प्रभारी प्रीतपाल सागवान ने गांव छायसा के शमशान घाट में वृक्षा रोपण कार्यक्रम के दौरान कहे।

वृक्षा रोपण कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के साथ ही गांव छायसा के गणमान्य लोग भी मौजूद थे। थाना प्रभारी सागवान ने कहा कि वृक्षा रोपण करने से गलोबल वार्मिंग की समस्या से भी बचा जा सकता है, इससे पर्यावरण का संतुलन भी बना रहता है।

इस अवसर पर थाना प्रभारी के साथ समाजसेवी राजेश पहलवान, सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र फौगाट, सतपाल भाटी, चरण सिंह ठेकेदार, धर्म सिंह, शेर सिंह पहलवान इत्यादि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।