Faridabad/Alive News : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महिला थाना सेक्टर-16 की एसएचओ गीता और उनकी टीम ने थाना सेक्टर-16 परिसर में पौधारोपण अभियान चलाया। इस दौरान सेक्टर-16 महिला थाना एसएचओ गीता एवं थाने में तैनात अन्य महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रही।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान शहतूत, आम, नीम, पीपल, बरगद और अन्य पौधे लगाए गए। एसएचओ गीता ने कहा कि भरपूर ऑक्सीजन, स्वस्थ शरीर, ताजा हवा, एवं हरियाली के लिए पौधारोपण करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि 5 जून को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। हम सभी को अपने पर्यावरण को साफ सुंदर रखने के लिए पौधारोपण करना चाहिए।