January 23, 2025

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 30 जनवरी से 7 फरवरी तक लोग करेंगे सूर्य नमस्कार

Faridabad/Alive News: क्रीड़ा भारती ने अन्य अनेक सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर पूरे देश में 30 जनवरी से 7 फरवरी तक 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। क्रीड़ा भारती के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर दत्त ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्विक चुनौतियों का समाधान केवल योग और अध्यात्म के मार्ग और एकात्मता के मार्ग से ही निकलेगा और ये जो महामारियां हैं, रोग हैं और दुख दर्द, झूठ, बेईमानी, विलासिता है, इन सबका समाधान अष्टांग योग के मार्ग से ही निकलेगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरियाणा प्रान्त संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्रा ने कहा कि संघ एवं संघ के सभी आनुषांगिक संगठन, समाज के अन्यान्य सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक तथा योग से जुडी सभी संस्थाएं साथ मिलकर सूर्य नमस्कार महायज्ञ में न केवल स्वयं भाग लेंगे अपितु समाज के अधिक से अधिक लोगों को इस महायज्ञ में आहुति डालने के लिए प्रेरित करेंगे, इससे देश की युवा शक्ति में योग के साथ साथ राष्ट्रीयता की भावना का जागरण होगा।

इस अवसर पर कीड़ा भारती के प्रदेश सचिव राजेंद्र कड़वासरा, जिला सचिव आशीष, पलवल जिलाध्यक्ष सतवीर पटेल, संघ के महानगर संघचालक संजय अरोडा, किक बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष रवि खत्री, अधिवक्ता एवं भाजपा नेता राजकुमार शर्मा, अधिवक्ता परिषद् के जिलाध्यक्ष रविंदर गुप्ता, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता दीपू रावत, भाजपा क़ानूनी प्रकोष्ठ से अधिवक्ता अमित कालरा, अधिवक्ता राजेंद्र गोयल आदि उपस्थित थे।