May 18, 2024

संक्रमण से जंग जीत चुके लोगों को हो रहे त्वचा, बाल और नाखून के रोग

New Delhi/Alive News: कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों को त्वचा, बाल और नाखून संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते विशेषज्ञ उन्हें खास ध्यान रखने और बढ़ते लक्षणों को नजरअंदाज न करने की सलाह दे रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार अस्पताल से डिस्चार्ज हुए या घर पर ही ठीक हुए कई मरीजों में त्वचा में सूजन समेत कई रोग उभरने लगे हैं। इनमें आमतौर पर हर्पीज (दाद) के मामले सामने आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, कुछ मरीज पहले भी दाद से ग्रस्त रहे हैं तो कई मरीजों में पहली बार यह समस्या उभरी है। दोनों ही मामलों में यह परेशानी कमजोर प्रतिरक्षा के कारण सामने आ रही है। कोरोना से कमजोर प्रतिरक्षा के चलते कई मरीजों में त्वचा के साथ-साथ बाल और नाखून की बीमारियां भी उभर रही हैं। नाखून संबंधी बीमारी वाले रोगियों में मेलानोनीचिया या ब्यू रेखाएं भी देखने को मिल रही हैं। ऐसे में उक्त परेशानी होने पर या फिर बाल झड़ने की स्थिति में मरीजों को तत्काल विशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए।