January 22, 2025

इमारत के गिरने से मलबे के अंदर फंसे लोग, रेस्क्यू कर बाहर निकाला

Maharshtra/Alive News :महाराष्ट्र के भिवंडी में एक चौका देने वाला मामला सामने आ रहा है जिसमे बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को दो मंजिला ईमारत गिर गयी। जिसकी वजह से एक बच्चे सहित दो लोगो की मौत हो गयी। वही पांच लोग घायल भी हो गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निजामपुर शहर महानगरपालिका इलाके में दरगाह रोड पर एक मकान अचानक गिर गया, जिसके बाद चीख पुकार मच गई, इस हादसे में सात लोग मलबे में दब गए. जिसके बाद स्थानीय लोगो प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

कड़ी मशक्कत करने के बाद दबे हुए लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। परन्तु दो लोगो ने मलबे में दबकर अपनी जान गवाह दी।अधिकारियों का कहना है कि यह इमारत बेहद पुरानी थी। प्रशासन ने इस बिल्डिंग को खाली करने का आदेश भी दिया था, लेकिन वक्त रहते इमारत खाली नहीं हो सकी।