December 23, 2024

तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट में घंटों फंसे लोग, इमरजेंसी नंबर पर नही मिला कोई जवाब

Faridabad/Alive News : शनिवार रात पीयूष महेद्रा माल की लिफ्ट में तकनीकी खराबी आने के कारण दो परिवारों के करीब पांच लोग घंटों लिफ्ट में फंसे रहे। एनआइटी एक में रहने वाले मुकेश के मुताबिक वह रात को अपनी पत्नी भावना और बेटी आराध्या के साथ माल के हल्दीराम रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ।

लिफ्ट आधे रास्ते बंद होने के बाद उमेश सक्सेना ने लिफ्ट में दिए गए इमरजेंसी नंबरों पर भी फोन किया, पर कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार के अन्य लोगों को फोन किया और परिवार ने माल पहुंचकर माल के लिफ्ट इंजीनियर को ढूढंना शुरू कर दिया, पर कोई व्यक्ति नही मिला। उसके बाद परिवार के लोगों ने डॉयल 112 को बुलाया। सूतना मिलने पर कोतवाली थाना के इंस्पेक्टर रणधीर सिंह मौके पर पहुंचे। जिसके बाद लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। उमेश के अनुसार कुछ देर बाद लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई। गनीमत यह रही की लिफ्ट ज्यादा ऊंचाई पर नहीं थी। हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई चोट नही आई है।