January 22, 2025

लंबे समय से पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने निगम में किया प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: गर्मियों का आगाज होते ही जिले में पानी की किल्लत का भी आगाज हो जाता है। शहर के अलग-अलग इलाकों से पानी किल्लत की समस्या उभर कर सामने आती है। जिसको लेकर लोग आए दिन नगर निगम में प्रदर्शन करते हैं। आज नवादा कॉलोनी के निवासियों ने नगर निगम में पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन किया।

स्थानीय निवासी ने बताया कि नवादा कॉलोनी में काफी लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है। नगर निगम अधिकारियों से लेकर पार्षद तक का इस पर कोई ध्यान नहीं है। एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि पानी की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप लेती जा रही है। हम लोग पानी खरीद कर पीने के लिए मजबूर हैं परंतु इन सब के बावजूद भी प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है।

गौरतलब है कि शहर में हर साल गर्मियों के मौसम में पानी की सप्लाई की मांग बढ़ जाती है। शहर में रोजाना 300 एमएलडी पानी की जरूरत है, लेकिन नगर निगम मात्र 240 एमएलडी की सप्लाई कर पा रहा है। बाकी के 60 एमएलडी के पानी की सप्लाई टैंकरों से हो रही है। इस 240 एमएलडी पानी में ट्यूबवेल का 80 एमएलडी पानी भी है।