November 24, 2024

विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों से बैनर लगाकर सैनिक कॉलोनी के लोगों ने पूछे सवाल

Faridabad/Alive News: मूलभूत सुविधाओं के अभाव में फोन, ईमेल और प्रदर्शन के माध्यम से शिकायत कर थक चुके सैनिक कॉलोनी के लोगों ने क्षेत्र में जगह जगह बैनर लगाएं हैं। लोगों ने बैनर के माध्यम से विधायक पार्षद व निगम कमिश्नर से सवाल किया है कि यदि वह समस्याओं का समाधान नहीं करा सकते तो बताएं कि क्षेत्र के लोग आखिर कहां जाएं।

सैनिक कॉलोनी के लोगों के मुताबिक क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से सीवर पानी और टूटी हुई सड़कें और गलियों में घूमते आवारा पशु लोगों के बीच परेशानी का कारण बनी हुई है। समस्या को लेकर पिछले दिनों निगम मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया है। इसके अतिरिक्त निगम कमिश्नर पार्षद और विधायक को ज्ञापन भी सौंपा गया है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

सुनवाई नहीं होने पर लगाए पोस्टर
लोगों के मुताबिक क्षेत्र के लोग काफी समय से परेशान हैं। समस्या की सुनवाई न होने से निराश व हताश लोगों ने बृहस्पतिवार को सैनिक कॉलोनी में जगह-जगह पोस्टर लगाकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से सवाल पूछे हैं। इसके साथ ही लोगों ने यह भी पूछा है कि यदि जनप्रतिनिधि समस्या का समाधान नहीं करा सकते तो बताएं हम कहां जाएं?

क्या कहना है पार्षद का
सैनिक कॉलोनी कुछ समस्याएं है, जिनके समाधान की मांग निगम से की गई है। जानकारी मिली है कि फंड नहीं होने से काम नहीं हो रहे हैं। हर समस्या के समाधान के लिए वार्ड की जनता के साथ खड़ा हूं।
राकेश भड़ाना, निवर्तमान पार्षद, वार्ड 16