December 26, 2024

बिजली कटौती से परेशान सोसाइटी के लोगों ने विधायक से लगाई गुहार

Faridabad/Alive News: मंगलवार को बिजली कटौती से जूझ रहे सेक्टर 89 स्थित पुरी अमन विला ऑलिव कोर्ट के निवासियों ने विधायक राजेश नागर को समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र सौपा। स्थानीय निवासियों के मुताबिक बिजली की नियमित रूप से आपूर्ति न होने के कारण काफी परेशा नी हो रही है। विधायक ने संबंधित अधिकारियों से बात कर जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।

निवासियों ने विधायक राजेश नागर को मांगपत्र सौंपते हुए कहा कि उनके क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर स्ट्रीट लाइट नहीं जलती हैं जिससे यहां शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है। इसके कारण कोई भी दुर्घटना अथवा सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ जाता है। अंधेरी सड़क पर रात को गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं रहता है। इसलिए मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइट का प्रबंध अति शीघ्र करवाया जाए।

निवासियों ने कहा कि पुरी अमन विलास में रहने वाले करीब 350 परिवार बिजली की कमी और सुरक्षा के घटते एहसास के कारण परेशान हैं, जिसके हल के लिए वह विधायक राजेश नागर की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। इस पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सभी समस्याओं को दूर करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास जारी हैं।

इस अवसर पर प्रिया गर्ग, गौरव गोयल, बालकिशन गोयल, नीरज कुमार झा, पारस वालिया, अजय भाटिया, रोहित त्रिपाठी, अजीत सिंह, लखपत तोमर, किशोरीलाल आहूजा, गौरव पांडे, देवेंद्र रावत, राकेश, सुशील कुमार सिंह, प्रदीप धनखड़, दीपक, धीरज मालानी, जगपाल सिंह मौजूद रहे।