Faridabad/Alive News : ग्रीन फील्ड कॉलोनी में पानी की मांग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रीन फील्ड कॉलोनी के लोगों ने नगर निगम से सरकारी दर पर पानी उपलब्ध कराने की मांग की। उनका कहना है कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी ही एक ऐसा क्षेत्र है, जहां नगर निगम एक निजी कंपनी के माध्यम से पानी सप्लाई कर रहा है। ऐसे में उन्हें पानी के बिल के रूप में मोटी रकम चुकानी पड़ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रीन फील्ड को छोड़कर शहर के सभी भागों में नगर निगम द्वारा पानी सप्लाई किया जा रहा है। इसके एवज में निगम उपभोक्ता से 60 रुपये प्रति माह वसूलती है। वहीं अगर कोई पानी का मीटर लगवाता है तो उससे एक रुपया प्रति लीटर पानी का बिल लिया जाता है। लेकिन ग्रीन फील्ड में एक निजी कंपनी के माध्यम से पानी सप्लाई की जा रही है। इसके एवज में 12 रुपये प्रति किलो लीटर पानी का पैसा वसूलता है। ऐसे में उनसे हर महीने 525 रुपये पानी के पैसे लिए जा रहे हैं।