January 23, 2025

ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों ने लगाई झाड़ू, कूड़े के ढेर पर लिखा ‘शेम ऑन नगर निगम’

Faridabad/Alive News: सफाई अभियान के तहत रविवार को ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों ने सेक्टर-76 की सड़कों तथा आस-पास के हिस्सों में साफ-सफाई कर कूड़ा उठाया। इस दौरान लोगों ने कूड़े के ढ़ेर पर शेम ऑन नगर निगम लिखकर विरोध जताया।

कूड़े के ढेर पर लोगों ने लिखा शेम ऑन नगर निगम

ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटियों के आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और स्थानीय निवासियों ने सेक्टर की सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर को साफ करने के लिए सफाई अभियान चलाया है। ग्रेटर फरीदाबाद रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन के संयोजक रमेश गुलिया, स्थानीय निवासी अभिषेक द्विवेदी और अरुण भारतीय सहित अन्य ने बताया कि सेक्टरों की सड़कों लगे कूड़े और गंदगी के कारण काफी परेशानी होती है। सड़कों से गुजरते हुए धूल उड़ती है। नगर निगम अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद स्वयं लोगों ने सफाई का जिम्मा ले लिया है।

नगर निगम के खिलाफ जताया विरोध
अमित गुप्ता ने बताया कि लोगों ने साफ-सफाई के बाद इकट्ठे हुए कूड़े के ढेर पर शेम ऑन नगर निगम लिखकर विरोध जताया। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं करने के बाद लोग सड़कों पर झाड़ू लेकर उतरे हैं। इससे पहले डीपीएस और चंदीला चौक की सफाई की जा चुकी है। अभियान के तहत ग्रेटर फरीदाबाद की सभी सड़कों की साफ-सफाई की जाएगी।