Faridabad/Alive News: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने सर्वोदय अस्पताल और ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर “ब्राउन रिबन आर्ट फेस्टिवल 4.0” का आयोजन किया जिसमें लगभग 700 दिल्ली-एनसीआर निवासियों ने भाग लिया। मानव रचना के प्रांगण में आयोजित की गई इस पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से सभी उपस्थित लोगों ने मिट्टी संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए आर्ट का सहारा लिया।
इससे पहले भी सर्वोदय अस्पताल और मानव रचना ने मिलकर 3 बार महिलाओं के ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता एवं पर्यावरण जागरूकता विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें दिल्ली-एनसीआर के बड़े स्तर के पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के बाद सभी बच्चों ने पीएमओ को #SaveSoil पर चिट्ठी लिखी और सभी ने ईशा फाउंडेशन के #SaveSoil के डांस स्टेप्स फॉलो कर डांस किया |
जागरूकता फ़ैलाने के लिए मानव रचना के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के बच्चों ने #SaveSoil कैंपेन पर एक ‘फोटो वॉल- आरेख’ बनाई | इसके अलावा, मानव रचना की पैगाम थिएटर सोसाइटी ने एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संयोगिता शर्मा, डायरेक्टर, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, MRIS की आर्ट टीम, सर्वोदय अस्पताल की टीम और ईशा फाउंडेशन की टीम उपस्थित रही| मानव रचना रेडियो 107.8 इस प्रतियोगिता का रेडियो पार्टनर था |