December 23, 2024

सिविल सर्जन कार्यालय में पीसी-पीएनडीटी की मीटिंग आयोजित

Palwal/Alive News: जिला सलाहकार समिति (डीएसी पीएनडीटी मीटिंग) की बैठक गुरूवार को सिविल सर्जन पलवल कार्यालय में उप सिविल सर्जन एवं पी.एन.डी.टी. नोडल अधिकारी डा. प्रवीण की अध्यक्षता में की गई।

बैठक में नागरिक अस्पताल पलवल की स्त्री एवं प्रसूति विभाग की डा. पूजा, एडीए पलवल दिनेश अम्बावता, नागरिक अस्पताल पलवल के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. बासुदेव, नागरिक हस्पताल पलवल के कमाइक्रोबॉयोलोजिस्ट डा. सरफराज, सोमार्थ एन.जी.ओ. से डा. रूप कुमार, एनजीओ से अल्पना मित्तल ने भाग लिया।

बैठक में गोयल नर्सिंग होम होडल के सोनोलोस्टि का नाम हटाने, डा. मोनिका शिव कुमार शर्मा के एसडीएच होडल में रजिस्ट्रेशन करने व सोनोलोजिस्ट का नाम हटाने, संजीवनी हॉस्पीटल होडल के नए रजिस्ट्रेशन, डा. विरेंद्र अल्ट्रासाउंड सेंटर गांव बामनीखेडा दिल्ली मथुरा रोड पलवल में डा. चांदने प्रभाकर डेविड का नाम जोड़ने, बंसल मेडिकेड सेंटर होडल, पलवल हॉस्पीटल और गुप्ता नर्सिंग होम एंड मैटरनिटी सेंटर न्यू कॉलोनी रोड पलवल के रिन्यूअल रजिस्ट्रेशन के बारें में विचार-विमर्श किया।