January 23, 2025

अस्पताल के सामने गंदा पानी बहने से मरीज व परिजन परेशान, शिकायत के बाद भी नही हो रहा समाधान

Faridabad/Alive News: हरियाणा सरकार हर साल जिले में स्वच्छता अभियान पर लाखों रुपये खर्च कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर एनआईटी के सी ब्लॉक स्थित मेडीचेक अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर सीवर का गंदा पानी भरा रहता है। सीवर ओवरफ्लो होने के कारण मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है। जिसके कारण अस्पताल में मरीजों और तीमकदारो का आना-जाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, अस्पताल प्रशासन और स्थानीय निवासी कई बार इसकी शिकायत निवर्तमान पार्षद, मेयर, बड़खल विधायक, सीएम विंडो और निगम अधिकारियों से कर चुके है, उसके बाद भी अब तक स्थिती ज्यों की त्यों बनी हुई है।

निगमायुक्त को भी दी जा चुकी है शिकायत
सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे एनआईटी सी ब्लॉक के स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उन्होंने निगमायुक्त जितेंद्र दहिया से भी शिकायत की है, मगर शिकायत के 8-10 दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

क्या कहना है लोगों का
मेडीचैक अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों ने बताया कि पिछले कई महीनों से अस्पताल के मुख्य द्वार पर सीवर का गंदा पानी भरा है। इससे मच्छरों के पनपने के साथ-साथ बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता है। इसके चलते मरीजों, उनके परिजनों व राहगीरों को भी अस्पताल आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
तमन्ना भाटिया, मरीज

लोगों का आरोप है कि वह समय पर निगम में अपना टैक्स जमा करवाते हैं। बावजूद इसके निगम अधिकारी उनकी समस्याओं को तय समय पर दूर नहीं कर पा रहे हैं। वहीं अस्पताल के सामने की मुख्य सड़क पर सीवर का पानी भरने से रोजाना उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
-खुशबू, स्थानीय निवासी

क्या कहना है अस्पताल प्रशासन का
वहीं अस्पताल ने बताया कि इन सड़कों पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग आते-जाते हैं। अस्पताल के सामने गंदा पानी बहने से मरीज व परिजन को काफी परेशानी हो रही है। प्रशासन को कई बार समस्या को लेकर सूचित किया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
-डां सुमित, मेडीचेक अस्पताल

क्या कहना है अधिकारियो का
आपके माध्यम से मुझे यह जानकारी मिली है कि एनआईटी-एक के सी- ब्लॉक में मेडिचेक अस्पताल के सामने सीवर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी भरा हुआ है, जल्द सीवर साफ करवाया जायेगा।

-वी.के कर्दम, चीफ इंजीनियर-नगर निगम फरीदाबाद।