January 20, 2025

पैथोलॉजी लैब ने बंद की घर से सैंपल लेने की प्रक्रिया

Faridabad/Alive News: जहां एक तरफ सिविल अस्पताल में महामारी टेस्टिंग की प्रक्रिया को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ शहर भर के सभी निजी पैथोलॉजी लैब ने भी घर पर सैंपल लेने की व्यवस्था को बंद कर दिया है। कोई भी पैथोलॉजी लैब घर से सैंपल लेने को तैयार नहीं है।

दरअसल, इन दिनों जिले में महामारी का कहर लगातार जारी है। प्रतिदिन हजार से ज्यादा महामारी के मरीजों की पुष्टि हो रही है। संक्रमण के समय में जितनी ज्यादा टेस्टिंग होगी उतना ज्यादा कारागार परिणाम देखने को मिलेंगे। परंतु जिले की निजी पैथोलॉजी लैब में अब घर पर आकर सैंपल लेने की व्यवस्था को बंद कर दिया है।

लोगों की सुविधा के लिए घर पर सैंपल लेने की प्रक्रिया को शुरू किया गया था। परंतु महामारी के प्रकोप के चलते इसे बंद कर दिया गया है। वही जिले के सरकारी अस्पतालों में भी आरटी पीसीआर सेंपलिंग प्रक्रिया कुछ समय के लिए बंद है। अभी मरीजों का केवल रैपिड टेस्ट करवाया जा रहा है।