Chandigarh/Alive News: परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व अध्यापकों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। पीएम के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विद्यार्थी, उनके अभिभावक और अध्यापक ऑनलाइन पंजीकरण में जुट गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 30 दिसंबर है।
इस बार कार्यक्रम ऑनलाइन रहेगा, जिसे स्कूलों पर ऑनलाइन माध्यमों से लाइव देखा जाएगा। इसके लिए innovateindia.mygov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह ऑनलाइन निशुल्क रहेगा, जिसके बाद विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों की ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीपीसी किट उपहार में दी जाएगी। वहीं, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई।