May 9, 2024

निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने पर अभिभावको ने फरीदाबाद विधायक को सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News : एक निजी स्कूल के अभिभावकों ने विधायक नरेंद्र गुप्ता से मिलकर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस, एनुअल चार्ज, डेवलपमेंट फंड, आईटी, एग्जाम फीस आदि पर रोक लगवाने व उनके पिछले 5 साल के खातों की जांच व ऑडिट सीएजी से करवाने की मांग की है। विधायक ने पेरेंट्स की सभी मांगों पर उचित कार्रवाई कराने के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है।

अभिभावक मृत्युंजय सिंह, अरविंद गुप्ता, सीएस मिश्रा, विश्वनाथ, हेमलता जैन, स्वाति नायक, सपना कश्यप, अन्नू नेहरा, अंजन पांडे, आदित्य माहेश्वरी, राधा रानीसिंह, बलविंदर सिंह, विमल तिवारी, लक्ष्मण अग्रवाल, कैलाश शाक्य, विजय शर्मा संजय शर्मा, नवनीत सिंह, सुनील नायक, कुलदीप राज, कुणाल नंदी, अनुज कुमार ने विधायक नरेंद्र गुप्ता को अपने सभी मांगो का ज्ञापन सौंप और बताया कि स्कूल ने पिछले 6 सालों में ट्यूशन फीस में 149 प्रतिशत, एनुअल चार्ज में 40 प्रतिशत की वृद्धि की है, यह वृद्धि आगे भी जारी है। जब कि इस स्कूल की सिर्फ एक साल 2018-19 की बैलेंस शीट से पता चला है कि इसके पास लाखों रुपए रिजर्व, सरप्लस फंड व लाभ के रूप में जमा हैं। इसके बावजूद भी फीस में वृद्धि की गई है।

प्राइवेट स्कूलों की फीस को रेगुलेट व नियंत्रित करने के लिए मंडल कमिश्नर फरीदाबाद की अध्यक्षता में बनाई गई एफएफआरसी कमेटी को प्रत्येक वर्ष प्राइवेट स्कूलों के खातों की जांच व ऑडिट कराने के अधिकार दिए गए थे। लेकिन चेयरमैन एफएफआरसी ने अपने गठन से लेकर आज तक अपने इस अधिकार का प्रयोग नहीं किया है।अभिभावकों की बात सुनने के बाद विधायक नरेंद्र गुप्ता ने डीईओ से बात करके अभिभावकों की 5 जुलाई को बैठक तय कराई है और एक या दो दिन में चेयरमैन एफएफआरसी कम मंडल कमिश्नर के साथ भी बैठक तय कराने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने पेरेंट्स को यह भी आश्वासन दिया है कि वे इस सप्ताह मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर से भी प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर बात करेंगे। अभिभावक अरविंद गुप्ता और मृत्युंजय सिंह ने कहा है कि हरियाणा अभिभावक एकता मंच के मार्गदर्शन में पेरेंट्स “जागो विधायक जी जागो, पेरेंट्स की मदद करो” अभियान के तहत सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस से राहत दिलाने की अपील कर रहे हैं। शीघ्र ही अभिभावक बल्लभगढ़ के विधायक, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, नहर पार तिगांव के विधायक राजेश नागर, बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा से भी मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे और पैरेंट्स की मदद करने की अपील करेंगे।