May 4, 2024

रेयान स्कूल के बाहर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: बीते वीरवार को सेक्टर-21बी स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाहर अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों का कहना है कि जब उनका बच्चा दो साल से स्कूल नहीं गया फिर क्यों कंप्यूटर, डवलपमेंट आदि के नाम पर अभिभावकों से फीस ली जा रही हैं। अभिभावकों ने यह भी कहा कि शिक्षा निदेशालय और संबंधित विभाग में इसकी शिकायत की जाएगी।

दरअसल, अभिभावक अशोक, आलोक सहित अन्य ने बताया कि उन्हें स्कूल की तरफ से एक दिन पहले सूचना मिली थी कि बच्चों के परीक्षा परिणाम घो‌षित किए जाने के साथ अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा। वीरवार को सुबह अभिभावक स्कूल पहुंचे। इस दौरान उन्हें स्कूल के शिक्षकों द्वारा एक स्लिप दी गई।

जिसमें लिखा था कि बच्चों की स्कूल फीस के साथ कंप्यूटर, डवलपमेंट चार्ज आदि शामिल है। अभिभावकों का आरोप है कि जब उनका बच्चा कोरोना काल में स्कूल गया ही नहीं और कंप्यूटर आदि का स्कूल में प्रयोग नहीं किया तो ऐसे में वह क्यों फीस दें। इसलिए अभिभावक इस मामले की शिकायत शिक्षा विभाग में करेगें।