December 25, 2024

बीएसएफ के नए महानिदेशक बने पंकज कुमार, संजय अरोड़ा संभालेंगे आईटीबीपी की जिम्मेदारी

New Delhi/Alive News : केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव को पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया है। इसके साथ ही आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह को बीएसएफ का नया महानिदेशक बनाया गया है। पंकज कुमार सिंह वर्तमान में बीएसएफ के विशेष महानिदेशक हैं। वह 31 अगस्त को पद संभालेंगे और 31 दिसंबर 2022 तक या अग्रिम आदेश तक इसी पद पर सेवाएं देंगे।

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने इस फेरबदल की जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा को आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। अरोड़ा फिलहाल सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के विशेष महानिदेशक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ के वर्तमान महानिदेशक एसएस देसवाल इसी साल 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।