December 24, 2024

पंचायत चुनाव: जिला परिषद पंचायत समिति के लिए चार जिलों में हो रहे मतदान

Faridabad/Alive News: हरियाणा पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए चार जिलों में वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। ठंड की वजह से सुबह के वक्त मतदाताओं की संख्या कम रही। हालांकि, अब मतदाता बूथ पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। आज हिसार समेत 4 जिलों में 78 जिला परिषद और 559 पंचायत समितियों की सीटों पर मतदान हो रहा है।

जिसमें 22 लाख 9 हजार 949 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष और 10 लाख 23 हजार 341 महिला मतदाता शामिल हैं। 27 नवंबर को प्रदेश भर की जिला परिषद और पंचायत समितियों की सीटों के परिणाम घोषित होगा।

हिसार, फतेहाबाद, पलवल और फरीदाबाद जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति की सीटों पर मतदान हो रहा है। इससे पहले राज्य में 2 चरणों में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। दोनों चरणों में राज्य निर्वाचन आयोग ने 9-9 जिले शामिल किए थे। आज वोटिंग के बाद इन्हीं जिलों में 25 नवंबर को पंच और सरपंचों के लिए मतदान होगा।


सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इन चारों जिलों में 615 सेंसिटिव और 781 हाइपर सेंसिटिव बूथ हैं। हिसार में 265 संवेदनशील और 360 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। इसी प्रकार पलवल में 211 व 295, फरीदाबाद में 84 व 84 और फतेहाबाद जिले में 55 सेंसिटिव और 42 बूथ हाइपर सेंसिटिव हैं। नियमों के मुताबिक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाता है।

जिला परिषद की कुल 78 सीटों हैं, इनमें फरीदाबाद की 10, फतेहाबाद की 18, हिसार की 30 और पलवल की 20 हैं। इनमें से कुल 19 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, इनमें अनुसूचित जाति की महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें फरीदाबाद में 2, फतेहाबाद 6, हिसार 7 और पलवल में 4 सीटें हैं। इसके अलावा, चारों जिलों में कुल 7 सीटें बीसी-ए वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं।