October 1, 2024

पंचायत चुनाव: मतदान के दौरान इन चार जिलों में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय

Faridabad/Alive News: हरियाणा के तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर चार जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद सहित हिसार में 22 और 25 नवंबर को स्कूल-कॉलेज के साथ सभी सरकारी कार्यालयों में भी इन दोनों तारीखों को अवकाश रहेगा।

फैक्ट्री-दुकाने रहेंगी बंद
पंचायती राज संस्थानों के क्षेत्रों में स्थित कारखानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही दुकानों आदि में भी 22 व 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, ताकि कामकाजी लोग भी मतदान के दिन अपने मत का इस्तेमाल कर सकें।

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से अवकाश को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। नोटिफिकेशन संबंधित जिलों के सभी विभागों के अधिकारियों को जारी कर दिया गया है।

जिले में चुनाव शेड्यूल
फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद जिलों में जिला परिषद, ब्लॉक समिति के लिए 22 नवंबर को और सरपंच-पंच के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। 5 से 11 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 12 नवंबर को दस्तावेजों की जांच की जा चुकी है। इन जिलों में 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील बूथ घोषित किए गए हैं।