January 22, 2025

पाहिल ने हरी झंडी दिखाकर चौरासी कोस परिक्रमा के लिए बुजुर्ग महिला-पुरुषों के एक दल को किया रवाना

Faridabad/Alive News: सोमवार को एनआईटी विधानसभा के वार्ड-6 से ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा के लिए बुजुर्ग महिला-पुरुषों के एक दल को शिक्षाविद एवं समाजसेवी नंदराम पाहिल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और परिक्रमा के लिए शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि सावन मास में ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा शुरू होती है जोकि ब्रज के प्रमुख तीर्थ स्थलों से होकर निकलती है। इस परिक्रमा का ब्रज क्षेत्र में एक अलग ही महत्व है। ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा करने के लिए दल के पुरुष व महिलाओं को धर्म नगरी मथुरा-वृंदावन के बारे में जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 6 से पार्षद पद के उम्मीदवार एवं समाजसेवी नंदराम पाहिल ने कहा कि मानव जीवन बहुत अनमोल है और इस जीवन में मनुष्य को पुण्य के कार्य अवश्य करने चाहिए। अगर, मनुष्य जीवन में पुण्य कार्य करता है तो उसे अगले जन्म में भी अच्छा जीवन व्यतीत करने का अवसर मिलता है।

उनका कहना था कि ब्रज परिक्रमा के रास्ते में बहुत ऐसे तीर्थ स्थल पड़ते हैं जहां के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति का जीवन ध्यान हो जाता है। उनका कहना था कि ब्रज क्षेत्र की पावन धरा पर भगवान श्री कृष्ण ने बाल काल में लीलाएं की।